रायपुर, 2 अगस्त 2025। देव्यानी पब्लिक स्कूल, डूण्डा में रक्षाबंधन के पूर्व बच्चों की सृजनात्मकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को प्रोत्साहित करने हेतु राखी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को तीन वर्गों में विभाजित किया गया था, कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने प्राकृतिक वस्तुओं से, 6 से 8 तक के विद्यार्थियों ने रेशम धागों से और 9वीं–10वीं कक्षा के छात्रों ने वेस्ट मटेरियल से सुंदर और आकर्षक राखियाँ तैयार कीं। साथ ही, रक्षाबंधन थीम पर मेहंदी प्रतियोगिता ने भी बच्चों की कल्पनाशीलता को एक नया मंच प्रदान किया।
विद्यालय के प्राचार्य एन.के. साहू ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की बनाई राखियाँ जितनी सुंदर हैं, उससे कहीं अधिक सराहनीय उनकी सोच है, जो उन्हें बाजार की चकाचौंध से दूर अपनी प्रकृति और परंपरा के करीब ले जा रही है। प्रतियोगिता में तीसरी–पांचवीं कक्षा के वर्ग में वैष्णवी वैष्णव ने प्रथम, सेजल साहू ने द्वितीय व मोनिका साहू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छठवीं–आठवीं वर्ग में ऐश्वर्या भारती प्रथम, खुशबू यादव द्वितीय और नैतिक साहू तृतीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में ओजस्वी साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर सबका ध्यान आकर्षित किया, जबकि दामिनी साहू द्वितीय और थरनवीर तृतीय स्थान पर रहीं।
इस रचनात्मक आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों में चंदन साहू, सावित्री यादव, भुनेश्वरी साहू, अर्चना साहू, सविता साहू, मालविका चंद्राकर, जानकी धनगर, दिव्या सेन, ललिता दिवाकर, प्रेमलता पाल, टकेश्वरी साहू और अरुन्धती साहू आदि का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा। देव्यानी पब्लिक स्कूल निरंतर अपने विद्यार्थियों को संस्कृति, परंपरा और नवाचार के संगम की ओर प्रेरित करता रहा है और यह आयोजन उसी कड़ी का एक प्रेरणादायक उदाहरण रहा।



