Chhattisgarh board exam 2025 result

प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 2024-25

कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025

नीचे बाक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करके अंकसूची देखे पर क्लिक करे-:


Monday, January 14, 2019

देव्यानी पब्लिक स्कूल में हुआ विज्ञान सेमिनार


12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देव्यानी पब्लिक स्कूल डूंडा में विज्ञान सेमिनार का आयोजन किया गया था। प्राचार्य श्री एन के साहू की गरिमामयी उपस्थिति में समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं शाला के विद्याथिर्यों ने स्वामी विवेकानंद जी की आदर्शों का अनुसरण करते हुये देश और समाज के विकास में अपने आप को समर्पित करने का संकल्प लिये। 
तदपश्चात विज्ञान सेमिनार का आयोजन शिक्षिका श्रीमती हेमलता नागवंशी के मार्गदर्शन में किया गया। जिसमें कु. चंचल साहू-ध्वनि, कु. छाया साहू-जंतु जगत पादप जगत, यशवंत साहू-मिश्रण, कु. ज्योति साहू-संक्रामक रोग, कु. खिलेश्वरी साहू-मिट्टी, कु. वेदिका साहू-कंकाल तंत्र (हड्डियां) दीपक कुमार साहू-पदार्थ की संरचना, आर्यन भारती-ऊष्मा का संचरण, गायक वर्मा-जल, कु. लोकेश्वरी साहू-जलचक्र, कु. चांदनी साहू-प्रकाश का परावर्तन, कु. ज्योति साहू-अग्निशामक यंत्र, ओमप्रकाश साहू-विद्युत चालकता, धनंजय साहू-रेशे, राजेश यादव-हार्मोंस, कु. उमेश्वरी साहू-लुई पाश्चर, कु. तामेश्वरी साहू-तालागांव, कु. विद्या साहू-सांप, कु. प्रमीला साहू-राष्ट्रीय प्रतीक, कु. धनेश्वरी साहू-मलेरिया, कु. आंचल साहू-चुंबक, रत्नेश साहू-वर्षा जल संग्रहण, कु. गीतांजली साहू-विटामीन, कु. मोनिका साहू-विभिन्न प्रकार की पत्तियां, मुकेश साहू-पृथ्वी की आंतरिक संरचना तथा मोहित साहू-कोशिका विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। 
देव्यानी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने विज्ञान सेमिनार की अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुये कहा की हमारे शाला में इस तरह के आयोजन का यह प्रथम अवसर है। सेमिनार काफी सफल रहा जिसका श्रेय जाता है कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती हेमलता नागवंशी को जिनके निर्देशन ने बच्चों ने विविध विषयों पर अपने-अपने विचार रखे। शाला प्रबंध समिति के प्रमुख श्री डी आर साहू जी की ओर से भी प्राचार्य महोदय ने बच्चों को उनकी प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुये जिन बच्चों ने बेहतर प्रस्तुति दी है उन्हे पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई। विभिन्न विषयों पर बच्चों द्वारा दी गई व्यक्तव्यों में प्रथम कु. वेदिका साहू- हड्डियां, द्वितीय यशवंत साहू-मिश्रण, तृतीय कु. उमेश्वरी साहू एवं सांत्वना पुरस्कार के लिये कु. आंचल साहू को चुना गया है।



  • प्रथम- कु. वेदिका साहू- कंकाल तंत्र (हड्डियां)
  • द्वितीय- यशवंत साहू-मिश्रण
  • तृतीय- कु. उमेश्वरी साहू-लुई पाश्चर
  • सांत्वना-  कु. आंचल साहू-चुंबक

1 comment:

  1. प्रेरणादायक आयोजन बधाई

    ReplyDelete

Most Popular