देव्यानी पब्लिक स्कूल के समय में ग्रीष्मकालीन आंशिक परिवर्तन
रायपुर। देव्यानी पब्लिक स्कूल डूण्डा में बढ़ती हुई तेज धूप कारण शाला लगने के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। ग्रीष्मकाल के आगमन के साथ ही सुबह से तेज धूप होने लगती है जो छुट्टी के समय और अधिक तेज रहती है।
इसीलिए शाला प्रबंधन समिति एवं समस्त पालकों से विचार विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि सुबह 7: 30 बजे से दोपहर 1:20 तक स्कूल लगाई जायेगी। इस संबंध में समस्त छात्र छात्राओं के माध्यम से पालको तक सूचना भेजी गई है। ज्ञात हो कि यह नई समय सारणी प्राचार्य के आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगी।

No comments:
Post a Comment