Chhattisgarh board exam 2025 result

प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 2024-25

कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025

नीचे बाक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करके अंकसूची देखे पर क्लिक करे-:


Saturday, March 2, 2019

शाला लगने का समय परिवर्तित

देव्यानी पब्लिक स्कूल के समय में ग्रीष्मकालीन आंशिक परिवर्तन

रायपुर। देव्यानी पब्लिक स्कूल डूण्डा में बढ़ती हुई तेज धूप कारण शाला लगने के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। ग्रीष्मकाल के आगमन के साथ ही सुबह से तेज धूप होने लगती है जो छुट्टी के समय और अधिक तेज रहती है।
इसीलिए शाला प्रबंधन समिति एवं समस्त पालकों से विचार वि​मर्श कर यह ​निर्णय लिया गया कि  सुबह 7: 30 बजे से दोपहर 1:20 तक  स्कूल लगाई जायेगी। इस संबंध में समस्त छात्र छात्राओं के माध्यम से पालको तक सूचना भेजी गई है। ज्ञात हो कि यह नई समय सारणी प्राचार्य के आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेंगी। 

No comments:

Post a Comment

Most Popular