Chhattisgarh board exam 2025 result

प्राथमिक / पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा 2024-25

कक्षा पांचवी एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025

नीचे बाक्स में अपना रोल नंबर दर्ज करके अंकसूची देखे पर क्लिक करे-:


Monday, February 18, 2019

देव्‍यानी पब्लिक स्‍कूल में वार्षिक उत्‍सव मनाई गई

रायपुर। देव्‍यानी पब्लिक स्‍कूल डूण्‍डा में 6 फरवरी को वार्षिक उत्‍सव हर्षोल्‍लास पूर्वक मनाई गई जिसमे मुख्‍य अतिथि के रूप में डूण्‍डा साहू समाज के अध्‍यक्ष डा. गोविंद साहू तथा कार्यक्रम के अध्‍यक्ष के रूप में संस्‍था प्रमुख श्री धनीराम साहू, विशेष अतिथि के रूप में डूण्‍डा साहू समाज के सचिव श्री खूबीराम साहू, कोषाध्‍यक्ष श्री लक्ष्‍मीनारायण साहू आदि के अलावा बड़ी संख्‍या में पालक गण भी उपस्थिति थे। 
इस अवसर पर देव्‍यानी पब्लिक स्‍कूल के प्राचार्य ने स्‍वागत भाषण देते हुए कहा कि आज हम अपने शाला का छठवां वार्षिक उत्‍सव मना रहे है। हमारी संस्‍था बेहतर शिक्षा के साथ उज्‍जवल भविष्‍य का निर्माण श्‍लोगन को चरितार्थ करता हुआ लगभग 300 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित शिक्षिक/ शिक्षिकाओं द्वारा अध्‍यापन करा रही है। सभी पालक जो लगातार पेरेंट मीटिंग में आते है वे यह बखूबी जानते है कि हम किन-किन सुविधाओं और तकनीक के माध्‍यम से पढ़ाई कराते है। नीत नई तकनीक के साथ कंप्‍यूटर, नैतिक शिक्षा, सामान्‍य ज्ञान, योगा, संगीत, खेल आदि को पाठयक्रम में शामिल कर अध्‍यापन करा रहे है।
तदपश्‍चात अतिथि श्री गोविंद साहू ने सभी शिक्षिक/ शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि हमारे गांव के युवा आज जागरूक हो चुके है, पढा़ई के महत्‍व को समझ रह है। मैं विशेष रूप से देव्‍यानी पलिब्‍क स्‍कूल को बधाई देता हूं जो कि हमारे गांव व समाज के बच्‍चों को बेहतर शिक्षा देने का काम कर रहे है। कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुये संस्‍था प्रमुख श्री धनीराम साहू ने कहा कि ये हमारे शिक्षिकों का ही प्रतिफल है कि आज हमारी संस्‍था दिनों दिन नई नई उपलब्धि हासिल कर रह है। आज के इस अवसर पर मैं उन सभी बच्‍चों को बधाई देता हूं जो खेल के साथ-साथ अन्‍य गतिविधियों में अपनी श्रेष्‍ठता साबित किये है और स्‍कूल व अपनी माता पिता का नाम रौशन किए है।
इस अवसर पर कक्षा में प्रथम स्‍थान आने वाले व खेलकूद के साथ ही अन्‍य प्रतियोगिताओं में विजयी विद्याथियों को पुरस्‍कृत किया गया जिसके उपरांत रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुतियां संपन्‍न हुई।

कार्यक्रम सूची-:

क्रमांक
गाना
प्रतिभागी
शिक्षक

1
सरस्‍वती वंदना
आंचल, तानिया, मोनिका, गीतांजली, धनेश्‍वरी
पी. धनगर

2
स्‍वागत गीत
चंचल, खिलेश्‍वरी, वेदिका
जे. धनगर

3
हंस वाहिनी
लोकेश्‍वरी, चंचल, ज्‍योति
जे. धनगर

4
मैया यशोदा
पी पी 2
एस. यादव

5
देखा जबसे तुमको
पूनम लीलम
जे. धनगर

6
वो किसना है
टिकेश्‍वरी
स्‍वयं

7
गो गो गोविन्‍दा
टीकम चुड़ामनी, चंद्रशेखर


8
स्‍वच्‍छता की जोत जगानी है
नीलम, साहिबा, तनुजा, दिव्‍या, पूनम, रोमन, धनराज, कुणाल, ठाकुरराम, लिलेश, गुलशन, तुषार
जे. धनगर

9
गरबे की रात
धनेश्‍वरी
पी. धनगर

10
घूमर घूमर
रानी
पी. धनगर

11
सपनों में रात में आया
पम्‍मी, पायल
पी. धनगर

12
तोर गुरतुर बोली
लीलम, लक्ष्किा
एस. यादव

13
छोटी सी प्‍यारी सी नन्‍ही परी
केसर, दाक्षी, सेजल नर्सरी
एस. यादव

14
तोर पिरित के धुन म
विद़या, विद़या, गीतिका, अंजली, धनेश्‍वरी, उमेश्‍वरी
जे. धनगर

15
गोरी कर डारे दिवाना तै
चंचल, ज्‍योति, लोकेश्‍वरी, छाया, खिलेश्‍वरी, चांदनी
पूनम

16
रिमिक्‍स 2
करन ईशु
स्‍वयं

17
इन पंछियों को
लीलम, पूनम, साहिबा, तनुजा, दिव्‍या
जे. धनगर

18
छैली बाबू आही
आंचल, मोनिका, गीतांजली, तानिया
जे. धनगर

19
बंशी बजेगी
छाया, लोकेश्‍वरी, ज्‍योति, टीना, चांदनी
स्‍वयं

20
रंगीला मारो
धनेश्‍वरी, ललीता, अंजली, टिकेश्‍वरी,
पी. धनगर

21
मोबाइल फीवर नाटक
गायक, रत्‍नेश, मुकेश, पूर्णेन्‍द्र, हेम कुमार, सोमनाथ
एस.नागवंशी

22
जिस देश में गंगा रहता है
खिलेश्‍वरी, वेदिका, ज्‍योति, चांदनी, भावाना
जे. धनगर

23
जाना जाना रे
अंजली, जया, विद़या, सानिया, गीतिका, टिकेश्‍वरी, धनेश्‍वरी, अंजली
जे. धनगर

24
छुनुर छुनुर
नर्सरी
एस. यादव

25
तोला देखत रहिथवं
अंजली, गीतिका, विद़या, उमेश्‍वरी, धनेश्‍वरी
जे. धनगर

26
रिमिक्‍स डांस मोहित
मोहित, गजेंद्र, ईशु, करन, अर्जुन, दुर्गेश, रत्‍नेश
स्‍वयं

27
देश रंगीला
विद़या, उमेश्‍वरी, पायल, पम्‍मी, अर्पिता
जे. धनगर

28
अनपढ नेता नाटक
दुर्गेश, दीपक, अंशुमन, चुडामनी, हरिश
ए. साहू

29
छम छम बोले तोरे पांव के पैरी
चंचल, खिलेश्‍वरी
स्‍वयं

30




31
मंगलू के बिहाव
जया, धनेश्‍वरी, खुशबू, मीनी, गीतिका, अंजली, विद्या, नेहा, लक्ष्‍मी
जे. साहू

32
गलती से मिस्‍टेक
नर्सरी
एस. यादव

33
राधा नाचेगी
वेदिका, चंचल, खिलेश्‍वरी
जे. धनगर

34
पेड बचाव नाटक
राजेश, आर्यन, धनंजय, लोकेश्‍वरी
आर. सांपला

35
आबे दाई आबे
नैतिक, आर्यन पीपी 2
एस. यादव

36
बोले चूडिया
रिषभ, अंजू, खेमराज, पीपी-1
एस. यादव

37
ये मोला निक लागे रानी
देविका, रितु, पायल, गीतांजली
स्‍वयं

38
रंग अउ गुलाल
9वीं कक्षा
स्‍वयं

39




40










No comments:

Post a Comment

Most Popular